
कब तक रहोगे अंधेरों में
निकलो बहार
खोलो दरवाजा
नया अवसर इंतज़ार कर रहा है

ख़ुद पर भरोसा ही
सबसे बड़ी ताक़त है

जब बाधाएं जीवन में आती है
नई कलाएँ जीने का सिखलाती है

एक चिंगारी काफी है
सफलता पाने को

देखो जीवन का आख़री पड़ाव आ रहा है
यही वक़्त है जी भर के जीने का
जीवन में कुछ करने का
खुद को खुशियों से भरने का