कौन सा वैक्सीन लगवाय Covishield या Covaxin? कौन है ज्यादा असरदार ?

covid-19 after vaccine

भारत के लिए ये बड़े गर्व की बात है कि भारत के पास कोरोना से लड़ने के लिए दो-दो हथियार Covishield और covaxin है। किन्तु सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे दोनों वैक्सीन में से कौन सा ज्यादा असरदार है? आज हमारे लिए एक बहुत बड़ा प्रश्न है? कौन सा वैक्सीन लगवाए, Covishield या Covaxin? क्या इन वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव है?
आइए हम जानते है इस वैक्सीन के बारे में:

वेक्सीन के दुष्प्रभाव??

  1. कोई भी सुई लेने पर दर्द करना, सूजन हो जाना ये साधारण दुष्प्रभाव है।
  2. बुखार आना, सिर दर्द होना, सर्दी होना, पूरे शरीर में दर्द होना,
    ये सारे दुष्प्रभाव एक-दो दिनों के लिए रहता है फिर लोग ठीक हो जाते हैं। ये सारे दुष्प्रभाव 10 प्रतिशत से 35 प्रतिशत लोगो में देखने को मिलते हैं। भारत में उपलब्ध दोनों वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित माना जा रहा है अभी तक इसका ऐसा कोई भी दुष्प्रभाव देखने को नही मिला है कि किसी व्यक्ति को अस्पताल जाने की नौबत आए।

वेक्सीन के काम करने के तरीके पर इसे 3 भागो में बांटा जा सकता है
Inactivated vaccine:
जैसे Covaxin , इसमे केमिकल के द्वरा वायरस को मार दिया जाता है जो हमारे लिए नुकसानदेह नहीं रह जाता और फिर इस वायरस को इसतेमाल किया जाता है vaccine के रूप में।

Viral vector vaccine:
जैसे Covishield , covishield में chimpanzee Adenovirus लिया जाता है, Adenovirus एक वायरस के परिवार का नाम है। एक Chimpanzee virus लेकर उसका जेनेटिक कोड हटाया जाता है और उसकी जगह SARS COV 2 virus का जेनेटिक कोड डाला जाता है। SARS COV 2 वही वायरस है जिससे Covid-19 होता है। Chimpanzee वायरस जिसके अंदर जेनेटिक कोड है SARS COV 2 वायरस का यह हमारे शरीर में एक वेक्सीन के तरह काम करता है।

mRNA vaccine
जैसे मानव के अंदर DNA होता है वैसे ही वायरस के अंदर RNA होता है , Spike protein से RNA को निकाल जाता है जो हमारे शरीर में वैक्सीन के तरह काम करता है।

Covishield:
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सहयोग से इस वैक्सीन का बनाया गया है। इसका 1 खुराक लेने से कुछ 70% तक की सुरक्षा मिलती है। दूसरी खुराक के 12 हप्तों में ये हमे कुछ 81% सुरक्षा तक की सुरक्षा देती है। Covishield के दोनों ख़ुराक का अंतराल थोड़ा ज्यादा है पर ये अपने पहले खुराक के साथ ही काम करने लगता है।

Covaxin:
भारत बायोटेक और ICMR( इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्चर हैदराबाद) के सहयोग से बनाया गया है।
यह वैक्सीन लेने से कुछ 80 % तक की सूचना मिलती है। इसमे पहले और दूसरे खुराक के बीच 4 हप्तों का अंतराल है। दूसरा खुराक लेना के 2 सप्ताह के बाद ये हमे सुरक्षा देता है। पहली खुराक से यह कितना असरदार है इसका अभी तक कोई पुख्ता परिणाम नही मिला है।

क्या बच्चों को वैक्सीन लेनी चाहिए ? अगर लेनी है तो कब तक मिलेगी?
वैसे तो वैक्सीन सभी को लेनी चाहिए लेकिन अभी तक वैक्सीन का लाइसेंस 18 से ज्यादा लोगो के लिए किया गया है। अभी छोटे बच्चों पर इसका परीक्षण हो रहा है जैसे ही यह पूरा होता है तो जल्द ही छोटे बच्चों के लिके भी वेक्सीन उपलब्ध होगा।

क्या Asthma, Diabetes, or High blood pressure वालो को वैक्सीन लेनी चाहिए?
सभी को वैक्सीन लेनी चाहिए। वैक्सीन नहीं लेने का एक ही कारण होगा कि जब आप वैक्सीन का पहला खुराक ले और उसका कोई दुष्प्रभाव हो उसी स्थिति में वैक्सीन न लेके डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।

क्या ये वैक्सीन गर्भवती महिला और दूध पिलाने वाली माँ को लेना चाहिए?
पहले यह कहा गया था कि गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली मां को यह व्यक्ति नहीं लेना चाहिए क्योंकि उनके ऊपर परीक्षण नहीं किया गया था किंतु हाल ही में CDC ने ये कहा कि साधारण लोगो की तुलना में गर्भवती महिलाओं को ज्यादा खतरा है कोविड-19 का इसलिए उनलोगों को भी वैक्सीन लेनी चाहिए। अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो आप अपने डॉक्टर से इसपर विचार-विमर्श कर लें।

क्या होगा अगर एक ही खुराक वैक्सीन ले पाए?
एक खुराक भी काफी हद तक असरदार होगा किंतु दूसरी खुराक जब उपलब्ध हो आप ले ही ले क्योकि दोनों खुराक लेने के बाद वेक्सीन काफी ज्यादा असरदार हो जाता है। एक खुराक लगभग 6-7 महीनों तो 60-70% हमें सुरक्षा देती है।

अगर आपको कोरोना है और आपने वेक्सीन ले लिया?
इस स्थिति में वैक्सीन नही लेना चाहिए । आपके रिपोर्ट नेगेटिव आने के कम से कम 4 हप्तों बाद ही लेना चाहिए तब ही वेक्सीन असरदार होगा।

वैक्सीन कोरोना से लड़ने में काफी हद तक मदद करती है। इसलिए वैक्सीन ज़रूरत लगवाए। जो वेक्सीन उपलब्ध हो वो वैक्सीन आप ले ले दूसरे वैक्सीन के लिए इंतजार न करे। अपनी बारी आने पर वेक्सीन आवश्यक लगवाए।

कोरोना से संबंधित जानकारी:

कोरोना वैक्सीन लेने के बावजूद होता है कोरोना, आख़िर क्यों?

कोरोना से बचने के लिए किन बातों का रखे ध्यान !

Immunity( रोग प्रतिरोधक क्षमता )

COVID-19/CORONA VIRUS

1 thought on “कौन सा वैक्सीन लगवाय Covishield या Covaxin? कौन है ज्यादा असरदार ?”

Leave a Reply to Rajeev singh Cancel Reply

Your email address will not be published.

Translate »