कोरोना वैक्सीन लेने के बावजूद होता है कोरोना, आख़िर क्यों?

corona after vaccine

हमें यह जानने की जरूरत है कि दुनिया में आज तक कोई भी ऐसी वैक्सीन नहीं बनी जो पूरी तरह से उस बीमारी से हमें मुक्त करें। अगर हमलोग किसी भी बीमारी के वैक्सीन ले लेते हैं, तो उससे यह होता है कि हमारे अंदर उस बीमारी से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है, और उसके होने के सम्भावना बिल्कुल कम हो जाती है।
किसी भी वैक्सीन बनाने का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि हम उस बीमारी से बच सके, उस बीमारी के कारण हमारा मृत्यु ना है, हमें अस्पताल जाने की जरूरत ना पड़े। कोरोना वायरस के भी वैक्सीन इसी तरह का है, जो हमें वायरस से लगड़ने की क्षमता प्रदान करती है, ताकि कोरोना के कारण हमें अस्पताल जाने की नौबत न आये।

कोरोना वायरस के भी जब दोनों वैक्सीन लग जाते हैं, तो इस स्थित में अगर किसी व्यक्ति को कोरोना होती भी है तो इसकी बहुत कम संभावना है कि उनको पता भी चले। वेक्सीन लेने के बाद इसके लक्षण बहुत मामूली से होते हैं, हल्की सी सर्दी-खाँसी होकर यह खुद ब खुद ठीक हो जाती है। अस्पताल जाने की नौबत नही आती। कोरोना वायरस भी अपना स्वरूप बदलता रहता है, जिसे वैज्ञानिक भाषा में म्यूटेशन कहते हैं, जिसके कारण कोरोना की शक्ति और पैदा होने वाले रूप भी बदल जाते हैं। जिसे कई बार वैक्सीन लेने के बावजूद भी कोरोना होने की संभावना बनी रहती है लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं है वैक्सीन हमारा बचाव करने मैं पूरी तरह से सक्षम है इसीलिए फालतू की बातों पर ध्यान देना छोड़ दे की वैक्सीन काम नहीं करता है। इसे लेने से ही कोरोना हो जाते हैं। यह सब बेकार की बातें हैं। भारत सरकार के नियमों का पालन करें और अपनी नजदीकी स्थान जहां पर वैक्सीन उपलब्ध है आज ही जाए और वेक्सीन ले। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। बिना समय बर्बाद किये आज ही वेक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाये और अपने नजदीकी वेक्सीन केंद्र पर वेक्सीन लगवाए।
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें!

https://www.cowin.gov.in/home

immunity कैसे बढ़ाये? , कोरोना से बचने के लिए किन बातों का रखे ध्यान !

3 thoughts on “कोरोना वैक्सीन लेने के बावजूद होता है कोरोना, आख़िर क्यों?”

  1. Phulkumari PK Talli

    Hamar jabab na bhejlo ,ab ham sanitizer pine jaat hau . Saara desh janta hau ki ham ek bebra hau . E lockdown ma sarab na milat hai jaldi se par sanitizer to milat hau . Ab apna to mauj ho gau hau. Waise ek baat bataeo tu ne taste kar k kabhi dekho hau ka .

    1. आप ऐसे कदम न उठाये, sanitizer आपकी जान भी ले सकता है इसलिए कृप्या कर ऐसे कोई काम न करे जो आपके स्वस्थ के लिए नुक्शानदायक हो

  2. Pingback: कौन सा वैक्सीन लगवाय Covishield या Covaxin? कौन है ज्यादा असरदार ? – OceanShake

Leave a Reply to Phulkumari PK Talli Cancel Reply

Your email address will not be published.

Translate »