COVID-19/CORONA VIRUS

Corona virus. Virus cells or bacteria molecule. Flu, view of a virus under a microscope, infectious disease. Germs, bacteria, cell infected organism. Virus H1N1, Swine Flu. 3d Rendering.

Register for corona vaccine Click here

वैक्सीन के लिए पंजीकृत करे

कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो मनुष्य श्वास नली में संक्रमण पैदा करता है जिन कारणों से उनकी मृत्यु तक हो सकती है, इसके लक्षण मामूली सर्दी-खांसी से लेकर गंभीर बीमारी तक हो सकती है। इसकी शुरुआत 2019 में चीन के वुहान शहर के सीफ़ूड और पोल्ट्री बाजार मे हुई  है। आज दुनिया भर के लिए एक घंभीर मामला है | आज 15 करोड़ से ज्यादा लोग इसके चपेट में आ चुके हैं और 32 लाख से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है |
चीन के वूहान शहर से उत्पन्न होने वाला 2019 नोवेल कोरोनावायरस जिसका संक्रमण सन् 2019-20 काल में तेज़ी से उभरकर 2019–20 वुहान कोरोना वायरस प्रकोप के रूप में फैलता जा रहा है। हालांकि 2020 के आखिरी तक इसके मामलें बहुत कम हो चुके थे लेकिन 2021 से यह वायरस एक नए रूप में बहुत तेजी से फैलने लगा जो आखरी साल के मुकाबले काफी खतरनाक साबित हुआ ।WHO ने इसका नाम COVID-19 रखा ।

जनवरी, 30, 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ‘WHO’ ने इस वायरस ऑउटब्रेक को सामाजिक स्वास्थ्य इमरजेंसी घोषित कर दिया, जो कि एक अंतर राष्ट्रीय चिंता का कारण था जो अब तक एक चिंताजनक कारण बना हुआ है।

क्या है कोरोना वायरस के लक्षण ?

कोरोना वायरस से पीडित जनो के लक्षण, अनावरण होने के 2 से 14 दिनो के बाद दिखाई देते हैं | यह लक्षण अधिकतर सौम्य होते है और सामन्य रूप मे इनकी उपेक्षा कि जाती है | कुछ लोग के संक्रमित होने के बावजूत, इनमे कोई लक्षण दिखाई नही देते है | कोई लक्षण ना दिखने पर भी ये संक्रमण हो सकते है। आपके शरीर की वायरल लोड (वायरस की संख्या) एक गंभीर लक्षण वाले बयक्ति के सामान हो सकते है। इसका मतलब है कि आप उतना ही संक्रमण के संकट में हैं जितना के COVID-19 के गंभीर मरीज हैं। 80 प्रतिशत लोग किसी विशेष इलाज के बिना भी ठीख हो सकते हैं । यदि आप हाल ही में COVID-19 कन्टेनमेंट ज़ोन से यात्रा करके लौटे हैं, तो आपके साथ साथ उन सभी लोगो को यह संक्रमण हो सकता हैं जो आपके या आपके परिवार के संपर्क में आएं है। ऐसे स्थिति में 14-21 दिन की सेल्फ-क्वारंटाइन (स्वयं संगरोध) करना आवश्यक है।

कोरोना वायरस से पीड़ित लोगो के लक्षण कुछ इस तरह के होते है – 

बुखार

थकान

सुखी खासी

नाक का बंध होना

बेहति नाक

गले कि खराश

सांस लेने मे कठिनाई
कैसे फैलता है कोरोना वायरस ?

पहले से इस बिमारी से पीडित लोगो से नज़दीकी बनाये रखने से यह वायरस फैलता है | जब इस बीमारी के मरीज़, के खांसने से या छींकने से आती बूंदों के गिरने के स्थान या वस्तु के साथ संपर्क करके, अपने आँखों को या नाक को या मुँह को छूने से यह वायरस शरीर मे प्रवेश करता है | इन बूंदों को सांस लेने से भी यह वायरस के शिकार बन्न सकते है | इस बिमारी से प्रभावित लोगो से 1 मीटर (3 feet) दूरी बनाई रखनी चाहिए |

आपकी नाक और मुंह अतिसंवेदनशील हैं

2020 की एक रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि यह कोरोना वायरस गले और शरीर के अन्य हिस्सों की तुलना में आपकी नाक और मुंह में ज़्यादा जाने की सम्भावना होती है। आपके आस-पास की हवा में छींकने, खांसने या सांस लेने की संभावना अधिक हो सकती है।

यह तेजी से शरीर के माध्यम से यात्रा कर सकता है

यह कोरोना वायरस अन्य वायरस की तुलना में तेजी से शरीर के माध्यम से यात्रा कर सकता है। चीन के डेटा में पाया गया कि लक्षण शुरू होने के 1 दिन बाद ही COVID-19 वाले लोगों के नाक और गले में वायरस का संक्रमण मिला है। 

कोरोना वायरस का भारत पर असर

भारत में अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं ढाई लाख से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है

प्रधान मंत्री का कार्यालय, स्वास्त्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और कैबिनेट सचिव इस परिस्थिती मे कडी निगरानी रख रहे है |
क्या मास्क पहनना आपको आवश्यक है ?

कोरोना वायरस दुनिया कि सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली वायरस बन चुकि है | अपने आप को बचने के लिए आधी प्रतिशत जनता सर्जिकल मास्क पहन रही है | सेंटर फॉर डिजीज कण्ट्रोल एंड प्रिवेंशन का यह मानना है कि मास्क्स पहनने से इन्फेक्शन की संभावना कम रहती है लेकिन इस तरीके से पूरी तरीके का सुरक्षा नही मिलता है | अपने आप को बचाने के लिए यही बेहतर है कि जब आप कोरोना वायरस से पीडित लोग से और जगहों दूर रहे |

किन लोगो मे यह वायरस ज़्यादा खतरनाक है ? 

बुज़ुर्ग  लोग और हाई ब्लड प्रेशर, दिल कि समस्याएं और मधुमेह के रोगियों मे यह रोग और खतरनाक रूप ले सकता है | इसके अलावा, पहले से ही किसी रोग के मरीज़ या इम्युनिटी कम होने वाले लोगो पर यह वायरस का ज़्यादा आसानी से प्रभाव पड़ता है |


किन चीज़ो का पालन करके आप अपने आप को सुरक्षित रख सकते है ?

WHO और  CDC के अनुसार निम्नलिखित चीज़ो का  पालन करके इन्फेक्शन कि रिस्क कम हो सकती है – 

आप जल्द से जल्द भारत सरकार के द्वारा प्रदान किए गए covid-19 वैक्सीन का ले

अपने हाथों को कुछ समय के अंतर नियमित साफ करें। साबुन और पानी का उपयोग करें, या अल्कोहॉल आधारित सैनीटाइज़र से हाथ रगड़ें।

खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को अपनी मुड़ी हुई कोहनी या एक टिश्यू से ढक लें।

COVID-19 से  पीडित लोग से या खांसी या छींकने वाले किसी से भी सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

दूर रहे |

अपनी आँखें, नाक या मुंह को छूने से बचे |

यदि आप अस्वस्थ महसूस करते हैं तो घर पर रहें। अपने बर्तन, गिलास और बीएड किसी से शेयर ना करे |

यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई होती है, तो डॉक्टर से सम्पर्क करें |

ज़्यादा इस्तेमाल  करने वाले जगहों को नियमित तरीके से डिसइंफेक्टेंट से साफ़ करते रहे |

अगर आप बीमार है, तोह पब्लिक जगहों से दूर रहे जैसे कि स्कूल, ऑफिस आदि।

अपने स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निर्देशों का पालन करें।


डॉक्टर से संपर्क कब करना हैं?

COVID-19 के लक्षण होने पर बहार निकलने का सलाह नहीं देतें यहाँ तक की मेडिकल क्लिनिक या अस्पताल भी ना जाएं। यह वायरस को फैलने से बचाने में मदद करता है। यदि आपके परिवार के किसी सदस्य में संक्रमण के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करे। यदि आपके परिवार के किसी सदस्य में संक्रमण के लक्षण दिखने पर नज़दीकी डॉक्टर से फ़ोन पर संपर्क करे, या राज्य के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

परिवर के सदस्यों में कुछ बिमारियों के अतीत आपको गंभीर COVID-19 से संक्रमित होने का संकट में रखता है। यदि आप या आपके प्रियजन में के निम्नलिखित अंतर्निहित स्थिति है, तो COVID-19 के लक्षणों के लिए अतिरिक्त सतर्क रहे, जैसे के-

अस्थमा या अन्य स्वास सम्बंधित की बीमारी (रेस्पिरेटरी डिसीजेस)

मधुमेह (डायबिटीज)

दिल की बीमारी (हार्ट डिसीजेस)

कम प्रतिरक्षा प्रणाली (लौ इम्युनिटी)

ऐसे मामलों में खास सावधानी बरतना ज़रूरी है।

यदि आपके पास COVID-19 के चेतावनी संकेत हैं, तो आपातकालीन चिकित्सा पे ध्यान देने की सलाह दिया जाता है। इसमें शामिल है:

स्वास लेने मे तकलीफ

छाती में दर्द या दबाव

नीले रंग का होंठ या चेहरा

भ्रम की स्थिति

उनींदापन या तंद्रा (जागने में असमर्थता)

इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए रोकथाम रणनीतियों को गंभीरता से लेना बेहद जरूरी है। सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए अच्छी स्वच्छता का अभ्यास करना, और अपने दोस्तों और परिवार को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना इसके प्रसार को रोकने में एक महत्वपूर्ण रास्ता तय करेगा।

भारत सरकार द्वारा दिए जा रहे वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://selfregistration.cowin.gov.in/

3 thoughts on “COVID-19/CORONA VIRUS”

  1. Pingback: Young Girl From ‘LOVE YOU JINDAGI’ Viral Hospital video Dies Of Covid-19 – OceanShake

  2. Pingback: भारत की जो ये स्थिति है इसका जिम्मेदार कौन है ? – OceanShake

  3. Pingback: कोरोना से बचने के लिए किन बातों का रखे ध्यान ! – OceanShake

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Translate »